The Team – WebStory24.com
These Two-Line Hindi SMS Shayari Will Steal Any Girl's Heart
जब ज़ुल्फ़ें गिराकर
वो पलकें झुकाती है,
साँसे तो चलती है
पर जान निकल जाती है।
इश्क़ हो रहा है तुमसे,
क्या किया जाये,
रोके हम खुदको या
इश्क़ होने दिया जाय।
हर रात का आखरी
ख्याल हो तुम,
हर सुबह की पहली
सोच हो तुम।
वजह पूछोगे तो
सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो
तो बस लगते हो।
चल रहे है जमाने में
रिश्वतो के सिलसिले,
तुम भी कुछ लेकर देकर
मुझसे मोहब्बत कर लो।
तुम्हारा ही तो
ख्याल है मेरे पास, वरना अकेले में बैठकर
कौन मुस्कुराता है।
जिंदगी खूबसूरत है
सब कहते थे,
जब तुम्हें देखा तो
यकीन मुझको हो गया।
दिल हल्का कर लेता हूँ
लिख-लिख कर,
लोग समझते हैं
मैं शायर हो गया हूँ।
मोहब्बत तो हमेशा
तुम से ही रहेगी,
ये मिलना, ना मिलना
नसीब की बात है।